Khabarhaq

NH-248A दिल्ली अलवर रोड़ की जर्जर हालत

Advertisement

दिल्ली अलवर रोड़, नूहनूह, मेवात। इन दिनों दिल्ली अलवर रोड़ NH-248A की हालत बहुत ही ख़राब है। सड़कों पर जगह जगह गड्ढे हो रहे हैं बरसात का पानी भरा हुआ है सड़क पूर्ण रुप से कई जगह से जर्जर हो गई है। जिससे यहां यहां की जनता को और वाहन चालकों को बड़ी मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है। यहां की जनता का कहना है कि सरकार से हमने कई बार इस रोड़ को ठीक कराने की गुहार लगाई थी लेकिन अभी तक कुछ हो नहीं पाया है। ऐसे में ख़राब सड़क पर हर दिन एक्सीडेंट जैसी घटना देखने को मिल रही है। लोगों का कहना है कि इस सड़क का पूर्ण रूप से विकास किया जाय टूटी फूटी सड़क की मरम्मत की जाए ताकि एक्सीडेंट जैसी घटना देखने को न मिले।

SALMAN
Author: SALMAN

Journalism Student JAMIA MILLIA ISLAMIA

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

नूंह सीआईए की बड़ी कार्रवाई: 70 लाख की अवैध शराब से भरा ट्रक पकड़ा, चालक गिरफ्तार • फर्जी बिल-बिल्टी से लुधियाना से लाई जा रही थी   • शराब, मूंगफली व चावल की बोरियों में छुपाई गई थी 8124 शराब की बोतलें 

Please try to copy from other website