नूह, मेवात। इन दिनों दिल्ली अलवर रोड़ NH-248A की हालत बहुत ही ख़राब है। सड़कों पर जगह जगह गड्ढे हो रहे हैं बरसात का पानी भरा हुआ है सड़क पूर्ण रुप से कई जगह से जर्जर हो गई है। जिससे यहां यहां की जनता को और वाहन चालकों को बड़ी मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है। यहां की जनता का कहना है कि सरकार से हमने कई बार इस रोड़ को ठीक कराने की गुहार लगाई थी लेकिन अभी तक कुछ हो नहीं पाया है। ऐसे में ख़राब सड़क पर हर दिन एक्सीडेंट जैसी घटना देखने को मिल रही है। लोगों का कहना है कि इस सड़क का पूर्ण रूप से विकास किया जाय टूटी फूटी सड़क की मरम्मत की जाए ताकि एक्सीडेंट जैसी घटना देखने को न मिले।

Author: SALMAN
Journalism Student JAMIA MILLIA ISLAMIA
Post Views: 490
No Comment.