Khabarhaq

नूंह जिले में पहली बार राज्य स्तरीय बाल विज्ञान प्रतियोगिता होने जा रही है -DC Ajay Kumar

Advertisement

विज्ञान प्रोत्साहन से जिले के विकास को मिलेगी एक नई दिशा: अजय कुमार जिला उपायुक्त नूह 

 

जिले में पहली बार राज्य स्तरीय बाल विज्ञान प्रतियोगिता होने जा रही है।

ख़बर हक़

नूंह/मेवात

जिला उपायुक्त अजय कुमार ने कहा कि नूह जिले के विकास के लिए और सामाजिक पिछड़ेपन को दूर करने के लिए हमें विद्यालय स्तर से ही विज्ञान को बढ़ावा देने की जरूरत है और जिले में विज्ञान को बढ़ावा देने के लिए जिला शिक्षा अधिकारी और अन्य संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वह जिले में अधिक से अधिक विज्ञान के कार्यक्रमों को करवाएं ताकि यहां के लोगों का और विद्यार्थियों का विज्ञान के प्रति रुझान बढे और वैज्ञानिक दृष्टिकोण का विकास हो ।हमारे संविधान का आर्टिकल 51ए भी इसी दृष्टिकोण का मार्गदर्शक है । इसी दिशा में जिले के अंदर विज्ञान प्रोत्साहन के लिए विज्ञान प्रदर्शनी ,सेमिनार ,प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताएं ,निबंध लेखन प्रतियोगिताएं करवाई जाए और इसी कड़ी में पहली बार जिले में राज्य स्तरीय बाल विज्ञान कांग्रेस का आयोजन किया जा रहा है जिसमें सभी 22 जिले के विजेता बाल वैज्ञानिक अपने शोध पत्र 20 और 21 दिसंबर को मालब डाइट में पेश करेंगे ।जिला शिक्षा अधिकारी रामफल धनखड़ ने बताया कि जिला उपायुक्त के मार्गदर्शन में पहली बार इस प्रकार का कार्यक्रम जिले में हो रहा है जहां पूरे राज्य से बाल वैज्ञानिक आएंगे इससे यहां के बच्चों में विज्ञान के प्रति और रुझान होगा और इलाके का विकास होगा। कुसुम मलिक ने बताया की डिपार्टमेंट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी द्वारा हरियाणा विज्ञान मंच के माध्यम से प्रत्येक वर्ष यह कार्यक्रम बच्चों में वैज्ञानिक सोच के प्रोत्साहन के लिए आयोजित किया जाता है और यह हमारे लिए गौरव का विषय है कि जिला उपायुक्त की नवाचारी एवं वैज्ञानिक सोच के कारण यह संभव हो पाया है । सभी संबंधित अधिकारी और कर्मचारी इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं।

Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

Please try to copy from other website