Khabarhaq

बहुचर्चित सुखबीर उर्फ सुखी चेयरमैन हत्या कांड में शामिल विक्रम उर्फ पपला गैंग के गुर्गे, 10000 रुपए का ईनामी बदमाश योगेश गाँव मुझेडी को पुलिस ने किया गिरफ़्तार

Advertisement

 

*एस.टी.एफ गुरूग्राम को बहुचर्चित हत्या कांड सुखबीर उर्फ सुखी चेयरमैन की हत्या में शामिल विक्रम उर्फ पपला गैंग के गुर्गे, 10000 रुपए के ईनामी बदमाश आरोपी योगेश पुत्र धर्मबीर वासी गाँव मुझेडी पुलिस थाना सदर बल्लभगढ़ फरीदाबाद को गिरफ्तार करने में मिली सफलता ।*

 

—-

पुलिस अधीक्षक जयबीर सिंह राठी (ह.पु.से.) एस.टी.एफ. गुरूग्राम, श्री प्रदीप कुमार HPS उप पुलिस अधिक्षक गुरूग्राम के दिशा-निर्देशानुसार वांछित ईनामी आरोपियो की गिरफ़्तारी मे प्रभावी कार्यवाही करते हुए निरीक्षक अनिल छिल्लर, प्रभारी, एस.टी.एफ यूनिट गुरूग्राम के नेतृत्व मे STF टीम गुरुग्राम ने बहुचर्चित हत्या कांड सुखबीर चेयरमैन उर्फ सुखी की हत्या में शामिल काफी दिनों से फ़रार चल रहे वांछित आरोपी आरोपी योगेश पुत्र धर्मबीर वासी गाँव मुझेडी पुलिस थाना सदर IMT फरीदाबाद को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। आरोपी योगेश उक्त की गिरफ़्तारी के लिये ADGP Crime, Haryana द्वारा 10,000 /- रुपये का इनाम घोषित किया गया हैं । आरोपी योगेश द्वारा सुखवीर चैयरमेन की हत्या करने के लिये विक्रम उर्फ पपला गैंग के सदस्यों को असला उपलब्ध कराने मे शामिल रहा हैं । योजना मुताबिक विक्रम उर्फ पपला गैंग के सदस्यों ने दिनाँक 01.09.2022 को सुखवीर उर्फ सुख्खी की रेमण्ड शोरूम गुरुग्राम मे गोली मारकर हत्या कर दि थी । यह उल्लेखनीय हैं की अभियोग मे अब तक 09 आरोपीगण को गिरफ्तार किया जा चुका हैं । आरोपी योगेश पहले भी गैंग लीडर विक्रम उर्फ पपला के साथ अन्य आपराधिक गतिविधियों मे शामिल रहा हैं ।

 

*जिसके खिलाफ निम्नलिखित आपराधिक मामले दर्ज हैं :-*

 

*01. FIR No. 161 दिनाँक 23.03.2022 U/S 42A Prisons Act PS शहर नारनौल*

 

*02. FIR No. 176 वर्ष 2020 U/S 3/25 आर्म्स अधिनियम PS बानसुर जिला अलवर*

 

*03. FIR No. 394 दिनाँक 21.07.2020 U/S 42A Prisons Act PS शहर नारनौल*

 

*04. FIR No. 94 वर्ष 2020 U/S 398,401 IPC & 25 आर्म्स अधिनियम PS नुह जिला मेवात*

 

*05. FIR No. 305 वर्ष 2015 U/S 148,149,302,452,506,120B IPC & 25 आर्म्स अधिनियम PS नांगल चौधरी*

 

*06. FIR No. 522 वर्ष 2014 U/S 302,201,120B,34 IPC & 25 आर्म्स अधिनियम PS शहर नारनौल*

 

*व दो अन्य मुकदमे लड़ाई झगड़े के अंकित हैं ।*

Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

Please try to copy from other website