मेवात के विनय ने 86 किलो भार वर्ग के फाइनल में सोनीपत के मुक्केबाज को हराकर स्वर्ण पदक जीतकर मेवात का नाम रोशन किया
राजीव गांधी खेल परिसर नगीना के मुक्केबाजी प्रशिक्षण केंद्र के दो खिलाड़ियों ने मेवात की तरफ से खेलते हुए मेवात के लिए स्वर्ण व रजत पदक प्राप्त किए .दिनांक 12 से 15 मई 2023 तक सोनीपत के ब्लॉक गोहाना में हरियाणा मुक्केबाजी संघ के तत्वाधान में और हरियाणा मुक्केबाजी संघ के प्रधान मेजर सतपाल सिंह संधू के मार्गदर्शन में बालाजी मुक्केबाजी अकैडमी में संपन्न हुई राज्य स्तरीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता में जिला मेवात के विनय ने 86 किलो भार वर्ग के फाइनल में सोनीपत के मुक्केबाज को हराकर द्वितीय यूथ मुक्केबाजी प्रतियोगिता में पहली बार स्वर्ण पदक जीतकर मेवात का नाम पूरे हरियाणा में रोशन किया इसके साथ साथ मनीष कौशिक 92 किलो से ऊपर के भार वर्ग मैं खेलते हुए पिछले वर्ष ब्राउज मेडल जीता था उसने अपने प्रतिनिधियों को पराजित कर फाइनल में स्थान पक्का किया था एवं गुड़गांव के मुक्केबाज के साथ एक बेहतरीन मुकाबले में रजत पदक से संतोष करना पड़ा मुक्केबाजी प्रशिक्षक मनोज कुमार और मुक्केबाजी तकनीकी अधिकारी सद्दाम हुसैन टीम मैनेजर डॉक्टर साबिर एवं अन्य खिलाड़ियों के साथ-साथ उनके अभिभावकों ने स्वर्ण और रजत पदक जीतने वाले दोनों खिलाड़ियों की सफलता पर खुशी जाहिर की .मनोज कुमार मुक्केबाजी प्रशिक्षक के मार्गदर्शन में मुक्केबाजी खेल में जिला मेवात के मुक्केबाज राज्य ,राष्ट्रीय,अंतरराष्ट्रीय स्तर पर महिला एवं पुरुष वर्ग में लगातार पदक जीतकर अपनी पहचान बना चुके हैं इनमें से कई खिलाड़ियों ने खेल कोटे से सरकारी नौकरियां हासिल की है एवं अच्छे-अच्छे शिक्षण संस्थाओं में प्रवेश दाखिला लेने में सफलता हासिल की है खिलाड़ियों की लगातार सफलता के कारण ही हरियाणा खेल विभाग ने मुक्केबाजी खेल की डे बोर्डिंग अकैडमी वर्ष 2022 -23 के लिए खिलाड़ियों को दी थी और अब एक मुक्केबाजी खेल एकेडमी खेल विभाग हरियाणा सरकार द्वारा जिला मेवात के खिलाड़ियों को दी गई है जिसमें खिलाड़ियों को पोष्टिक खाना पीना रहना और अच्छे तकनीकी उपकरण के साथ-साथ खेल मेडिकल सुविधा,और ड्रेस मुफ्त प्रदान की जाएंगी
No Comment.