विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में पूजा यादव ने जेवलिन में जीता कांस्य पदक पेरिस में आयोजित चैंपियनशिप में 14.70 मीटर दूर फेंका भाला धारूहेड़ा की रहने वाली पैरा खिलाड़ी ने एक बार अपनी प्रतिभा का बेहतरीन प्रदर्शन किया है। पेरिस में आयोजित विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में धारूहेड़ा की पूजा यादव ने 14.70 मीटर दूर भाला (जेवलिन थ्रो) फेंककर कांस्य पदक जीता है। एफ 54 कैटेगरी में
उज्बेकिस्तान की खिलाड़ी 20.15 मीटर की दूरी के साथ प्रथम, इरान की खिलाड़ी 17.08 मीटर दूरी के साथ द्वितीय तथा भारत की ने पूजा 14.70 मीटर दूर जेवलिन थ्रो फेंककर अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक जीतकर देश, प्रदेश और जिले व कस्बा का नाम रोशन किया। पूजा यादव ने डिस्कस और शाटपुट थ्रो में भी भाग लिया । शाटपुट में छठे स्थान पर रहीं। चार वर्ष बाद विश्व स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेकर पूजा ने अपनी सफलता का परचम लहराया। पदक जीतने का समाचार मिलते ही पूजा के स्वजन, प्रशिक्षक और अन्य खिलाड़ियों ने खुशी प्रकट करते हुए बड़ी उपलब्धि बताया। उनके प्रशिक्षक सतबीर सिंह ने पूजा को बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की पेरिस में आयोजित विश्व पैरा चैम्पियन में इस उपलब्धि पर अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी टेकचंद, जिला खेल अधिकारी अन्य पैरा खिलाड़ियों के अलावा नपा चेयरमैन कंवर सिंह, पर्यटन निगम के पूर्व अध्यक्ष रावइन्दरपाल, भाजपा नेता अशोक कोसलिया, बलराज यादव ने भी बधाई दी।
वर्ष 2019 में भी जीत चुकी हैं कांस्य पदक: पूजा ने इससे पहले वर्ष 2019 में दुबई में आयोजित ग्रांड प्रिक्स में डिस्कस थ्रो में कांस्य पदक जीता
था। इसके बाद किसी अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में हिस्सा नहीं लिया था। अब चार वर्ष बाद हिस्सा लिया तो पदक जीतकर लौट रही हैं। अपने सात वर्ष के खेल करियर में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का जलवा बिखेर दिया है।
रीढ़ की हड्डी में चोट से हुई दिव्यांग : पूजा यादव ने पैरा खेलों में भाग लेना वर्ष 2017 से आरंभ किया था। वह बचपन में कुएं में गिर गई थी। इससे रीढ़ में चोट आने पर वह कई वर्षों तक बिस्तर से नहीं उठ पाईं।
पूजा को दिव्यांगता को मात देने में उनके प्रशिक्षक ने अहम भूमिका निभाई। पूजा को गुरुग्राम की एम श्री एम फाउंडेशन की टीम छात्रवृत्ति से में भाग लेने तक में सहयोग कर रही लेकर उनके डाइट और प्रतियोगिताओं है। पिता कालिया यादव और मां स्व. सुनीता देवी का नाम रोशन करते हुए वह खेल में करियर संवार रही हैं।
No Comment.