Khabarhaq

धार्मिक शिक्षा के साथ-साथ विज्ञान और कंप्यूटर शिक्षा भी जरूरी: प्रोफेसर वसीम अकरम

Advertisement

 

धार्मिक शिक्षा के साथ-साथ विज्ञान और कंप्यूटर शिक्षा भी जरूरी: प्रोफेसर वसीम अकरम

 

यूनुस अलवी

नूंह (मेवात)

एक अच्छी जिंदगी जीने के लिए इल्म का होना बहुत जरूरी है, चाहे वह धार्मिक ज्ञान हो या दुनियावी ज्ञान, उपरोक्त विचार मकतब दार अरकम की वार्षिक पुरस्कार प्रतियोगिता में भाग लेने वाले हरियाणा वक्फ बोर्ड पल्ला कॉलेज नूह मेवात के प्रोफेसर वसीम अकरम ने व्यक्त किए। मकतब के निदेशक मुफ़्ती मुहम्मद असलम ने कहा कि आज से दार अरक़म में वार्षिक पुरस्कार प्रतियोगिता कार्यक्रम शुरू हो गए हैं।उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में कई महत्वपूर्ण हस्तियों ने भाग लिया जिस से हमारे खुशी में इजाफा हुआ। उर्दू वाणी विषय पर आयोजित कार्यक्रम में 23 विद्यार्थियों ने भाग लिया, इस प्रकार प्रति सप्ताह एक कार्यक्रम के आधार पर विभिन्न विषयों पर यह श्रृंखला एक माह तक जारी रहेगी। अध्यक्षीय भाषण में जामा मस्जिद हसनपुर के इमाम और जमीयत उलेमा पलवल के अध्यक्ष मौलाना लुकमान कासमी ने कहा कि इस मकतब के शिक्षक प्रशंसनीय और प्रशंसा के पात्र हैं कि उन्होंने बच्चों को यहां तक पहुंचाया है. प्रोफेसर वसीम अकरम ने कहा में चाहता हुं कि मकतब और मदरसों में दीनी शिक्षा के साथ-साथ दुनियावी शिक्षा भी पढ़ाई जाए। इसकी सख्त जरूरत है। प्रोफेसर ने मकतब के लिए एक कंप्यूटर सेट भी दिया है ताकि छात्र हिंदी, अंग्रेजी के साथ-साथ कंप्यूटर भी सीख सकें, वसीम अकरम ने वादा किया है कि वो जल्द ही किताबें भी पहुंचाएंगे। हाजी अल्ताफ हुसैन सचिव मेवात विकास सभा ने कहा कि बच्चों के कार्यक्रम को देखकर दिल को बहुत शांति मिली है। जामिया सिद्दिकी ऐनुल उलूम होडल रोड नूह के पूर्व शिक्षक मौलाना जाकिर साहिल ने अपने विचार में कहा कि कुछ ही दिनों में बच्चों ने बहुत अच्छी तैयारी की है जिस से दिल खुश हो गया। अल्लाह बच्चों और शिक्षकों की मेहनत को क़बूल करे।मौलाना मुबारक प्रेस सचिव जमीयत उलेमा मुत्तहिदा पंजाब और मुहम्मद मुशर्रफ ने साझा तौर पर स्टेज संचालन किया। अंत में मुफ्ती वसीम कासमी, मुफ्ती मुहम्मद असलम ने सभी मेहमानों का शुक्रिया अदा किया, इस मौके पर वसीम अकरम, मौलाना लुकमान कासमी, मुफ्ती वसीम कासमी, मुफ्ती मुहम्मद असलम, हाजी अल्ताफ, मुहम्मद इरफान, मौलाना सलमान मिफ्ताही, असलम नंबरदार हसनपुर, जुबैर अहमद, हाकम खान, हाफिज बिलाल, हाफिज वकील अहमद, रफीक ठेकेदार, मौलाना जैद समेत दर्जनों विद्वान व लोग उपस्थित

रहे।

Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

Please try to copy from other website