Khabarhaq

ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी चैंपियनशिप के गोल्ड मेडलिस्ट जहीर खान को किया गया सम्मानित

Advertisement

 

ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी चैंपियनशिप के गोल्ड मेडलिस्ट जहीर खान को किया गया सम्मानित

 

जहीर खान एक दिन ओलंपिक में लेगा भारत के लिए मेडल-आबिद हुसैन* 

 

जहीर खान देश का उभरता हुआ खिलाड़ी-रवि प्रकाश* 

 

 *जहीर खान और सामिर खान ने किया वेट लिफ्टिंग में मेवात एवं हरियाणा प्रदेश का नाम रोशन-अशरफ मेवाती** 

 

यूनुस अलवी मेवात,

 

जिले के गांव सूड़ाका में आज हाल ही मैं चण्डीगढ़ में आयोजित ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी चैंपियनशिप 2024 में 61 किलोग्राम वेट के गोल्ड मेडल विजेता जहीर खान को उनके पैतृक गांव सूडाका के विद्यालय में सम्मानित किया गया|उनके साथ उनके अनुज सामिर खान जिन्होंने खेलो इंडिया में छटा स्थान प्राप्त किया को भी फूलमाला पहनाकर क्षेत्र के नामचीन लोगों ने सम्मानित किया| विदित हो कि जहीर खान एवं सामिर खान के पिता अल्ली पहलवान भी वर्ष 1992 में राष्ट्रीय विद्यालयी कुश्ती खेल प्रतियोगिता में 52 किलोग्राम वर्ग में सिल्वर मेडलिस्ट रहे हैं|सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे जहीर खान के गुरु राष्ट्रीय कोच श्री रवि प्रकाश को पगड़ी पहनाकर एवं सफारी सूट भेंट कर गांव की सरदारी द्वारा सम्मानित किया गया|कार्यक्रम की अध्यक्षता जहीर खान के प्रारंभिक कोच अंतरराष्ट्रीय गोल्ड मेडलिस्ट मास्टर आबिद हुसैन ने की| उनको भी क्षेत्र के लोगों द्वारा पगड़ी एवं सफारी सूट भेंट कर सम्मानित किया गया|रवि प्रकाश के साथ आए नेशनल लेवल के लिफ्टर निखिल और शालिनी को भी सम्मानित किया गया| अतिथियों का पधारने पर स्वागत भाषण सूडाका गांव निवासी डॉक्टर रफीक अहमद ने दिया| उन्होंने बताया कि हमारे गांव के लिए यह बहुत बड़ी उपलब्धि है क्योंकि ये खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर न केवल सूडाका गांव का बल्कि मेवात और हरियाणा का नाम रोशन कर रहे हैं| इस अवसर पर रेसलिंग कोच खान मोहम्मद रिठौड़ा,बैंसी गांव में अखाड़ा चला रहे पहलवान अलीम,जिला वेट लिफ्टिंग एसोसिएशन के सेक्रेटरी शाहनवाज जहटाना,मास्टर सूबेदार,हाजी अकबर सलंबा सहित अनेक गणमान्य लोगों ने जहीर खान की भूरि-भूरि प्रशंसा की तथा उनके कोच साहिबान की कोशिशों को सराहा| मंच-संचालक अशरफ मेवाती ने बताया कि जिला प्रशासन और हरियाणा सरकार भी न केवल मेवात की खेल प्रतिभाओं को बल्कि समस्त प्रदेश की खेल प्रतिभाओं को आगे लाने का प्रयास कर रही है|हाल ही में जिला उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक नूँह ने शिकरावा गांव में फुटबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन किया था और वहां खिलाड़ियों को अपनी उपस्थिति से प्रोत्साहित किया था| कोच आबिद हुसैन ने बताया कि मेवात में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है यदि मेवात के युवाओं को शिक्षा सहित खेल आदि सभी प्रतियोगिताओं में उचित अवसर उपलब्ध कराए जाएं और उनके लिए पर्याप्त मात्रा में सुविधा उपलब्ध कराई जाएं तो मैं समझता हूं की मेवात का युवा राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मेवात,हरियाणा प्रदेश एवं भारतवर्ष का नाम रोशन करेगा| इस अवसर पर सूडाका गांव के पूर्व सरपंच अब्दुल मजीद,हाजर व रुस्तम जुम्मा,वरीश, जुबैर व ताहिर पहलवान सहित गांव के अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे|

Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

Please try to copy from other website