उपायुक्त अजय कुमार ने दिए जिला स्तरीय व उपमंडल स्तरीय सतर्कता कमेटी गठन करने के आदेश
नूंह 29 दिसंबर : उपायुक्त अजय कुमार ने जिला नूंह में जिला स्तरीय व उपमंडल स्तरीय सतर्कता कमेटी गठन करने के आदेश दिए हैं।
जिला स्तरीय सतर्कता कमेटी की अध्यक्षता अतिरिक्त उपायुक्त रेनू सोगन द्वारा की जाएगी जिसमें सदस्य के रूप में कार्यकारी अभियंता लोक निर्माण भवन एवं सडके, डीजी विजिलेंस द्वारा नामित डीएसपी, संबंधित विभाग का कार्यालय एडीसी द्वारा नामित, लेखा अधिकारी डीसी आफिस,
*जिला स्तरीय सतर्कता समिति के लिए लिंक अधिकारी*
कार्यकारी अभियंता लोक निर्माण भवन एवं सडके, लेखा अधिकारी डीसी आफिस, लिंक अधिकारी, कार्यकारी अभियंता सिंचाई विभाग,एसओ जीएम रोडवेज नूंह सदस्य के रूप में इस जिला स्तरीय सतर्कता कमेटी में शामिल रहेंगे।
उपायुक्त अजय कुमार ने बताया कि उप-मंडल स्तरीय सतर्कता कमेटी की अध्यक्षता संबंधित उप मंडल अधिकारी नूंह, फिरोजपुर-झिरका, पुन्हाना, तावडू द्वारा की जाएगी। उपमंडल स्तरीय सतर्कता कमेटी में एसडीएम नूंह अश्वनी कुमार को अध्यक्षता में सदस्य के रूप में एसडीओ लोक निर्माण विभाग (भवन एवं सड़क),संबंधित विभाग का कार्यालय एसडीएम द्वारा नामित, नगर पालिका परिषद लेखा अधिकारी को उपमंडल स्तर पर विजिलेंस कमेटी के सदस्य के लिए चुना गया है।

No Comment.