Khabarhaq

आरसेटी नूंह के सहयोग से कैवल्या एजुकेशन फाउंडेशन द्वारा ग्रामीण स्वरोजगार बढ़ाने की दिशा में एक प्रयास

Advertisement

*आरसेटी नूंह के सहयोग से कैवल्या एजुकेशन फाउंडेशन द्वारा ग्रामीण स्वरोजगार बढ़ाने की दिशा में एक प्रयास*

ख़बरहक़

नूहं

नीति आयोग के आकांक्षी जिला सहभागिता कार्यक्रम के अंतर्गत ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) नूंह और केवल्या एजुकेशन फाउंडेशन के आपसी सहयोग से जिला नूंह के गांव मालब में 35 महिलाओं को 10 दिनों तक अचार, पापड़ और मसाला बनाने का प्रशिक्षण दिया गया। आरसेटी नूंह जिले में बेरोजगार शिक्षित युवाओं और महिलाओं को ग्रामीण स्वरोजगार के लिए कुशल प्रशिक्षण के माध्यम से प्रोत्साहित करने के लिए प्रतिबद्ध है,

प्रशिक्षण देने के बाद अगले 2 साल तक आरसेटी मुद्रा स्कीम के माध्यम से ग्राम उद्यमिता के लिए ऋण उपलब्ध करवाने का भी प्रयास करता है। प्रशिक्षण के दौरान लीड बैंक मैनेजर पंकज सिन्हा ने सभी बैंकों से स्वरोजगार के लिए उचित ऋण उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया है । आरसेटी के डायरेक्टर रोहिताश कुमार ने 10 दिनों के सफल प्रशिक्षण के दौरान केवल्या एजुकेशन फाउंडेशन के गांधी फैलो सुमित सांगवान द्वारा किए गए सहयोग जिसमें स्वरोजगार के लिए सभी महिलाओं को प्रेरित करना, लाभार्थियों का सफल रजिस्ट्रेशन, ट्रेनिंग के दौरान सभी लाभार्थियों की उपस्थिति और प्रशिक्षण के बाद मूल्यांकन इन सभी प्रक्रिया में जो आपसी सहभागिता थी उसकी सराहना की है। भविष्य में भी आरसेटी ने केवल्या एजुकेशन फाउंडेशन से इसी निरंतर सहयोग की मांग की है ताकि आकांक्षी जिला नूंह में शिक्षित बेरोजगार युवाओं और महिलाओं को स्वरोजगार के लिए प्रेरित किया जा सके जिससे ग्राम उद्यमिता को बढ़ावा मिले।

Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

Please try to copy from other website