*उच्च शिक्षा को बढावा देने के लिए छात्रवृति देगा मेवात डवलपमेंट एजेंसी : डीसी
ख़बरहक़
नूंह 17 दिसंबर :*
उपायुक्त एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी, मेवात डवलपमेंट एजेंसी कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा है कि मेवात क्षेत्र में उच्च शिक्षा को बढावा देने के लिए हरियाणा सरकार प्रयासरत है। इस क्षेत्र के युवक, युवतियों को एमडीए द्वारा छात्रवृति दी जायेगी। उन्होंने बताया कि जिन अभिभावकों की वार्षिक आय ढाई लाख रुपए से कम है। उनके बच्चे इस छात्रवृति के लिए आवेदन कर सकते है। डीसी ने बताया कि पेरामेडिकल, टूरिज्म, तकनीकी, प्रोफेशनल, मेडिकल एवं पी.एच.डी. कोर्सिज हेतु छात्रवृति प्रदान की जायेगी। एमबीबीएस कोर्स के लिए छात्रवृति की अधिकतम राशि 1.60 लाख रूपए जिसमें मेंटीनेंस भत्ता भी शामिल है व अन्य कोर्सिज के लिए अधिकतम राशि 75 हजार रुपए निर्धारित है। छात्रवृति हेतु योग्य उम्मीदवारों का चयन मेरिट के आधार पर किया जायेगा। इस छात्रवृति का लाभ नूंह जिला के सभी खण्ड व पलवल जिले के हथीन खंड के विद्यार्थी ले सकते है। आवेदन करने की अन्तिम तिथि 10 जनवरी 2022 है। अधिक जानकारी मेवात विकास अभिकरण, नूंह की वेबसाईट पर उपलब्ध है।

No Comment.