*डा साजिद सैफी के हत्यारों को फांसी और परिजनों को 50 लाख की आर्थिक मदद करे सरकार-
मेरठ:-डा साजिद सैफी के हत्यारों को फांसी और परिजनों को 50 लाख की आर्थिक मदद और सुरक्षा का इन्तजाम कराये सरकार।
बहुजनों की आवाज बहुजन मुक्ति पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष राजुद्दीन गादरे ने बी जे पी सरकार के अल्पसंख्यक आयोग चेयरमैन मा अशफाक जी से मिलकर विगत मे हुये साजिद हत्याकांड से अवगत कराते हुये समाज में मुस्लिमों एस सी, एस टी, ओ बी सी, पर बढ रहे अत्याचार को रोकने हेतु कड़े कदम उठाने की मांग भी की।
माननीय अशफाक अहमद जी ने मा मुख्य मंत्री जी तक बात कर मदद कराने का प्रयास कर पीड़ित परिजनों को हक दिलाने का आश्वासन दिया ज्ञापन देने मे पश्चिमांचल जोन कॉर्डिनेटर मोहम्मद फारूक, महासचिव कारी मोहम्मद फिरोज, मेरठ मण्डल महासचिव मुफ्ती मोहम्मद काजिम खान, मेरठ जिलाध्यक्ष पंकज गौतम, मेरठ महानगर कोर्डिनेटर खुर्शीद आलम, सभाष, राजेश,रहीस, रितेश कुमार, नीरज सिद्धार्थ आदि कार्यकर्ताओं के साथ सैफी समाज के हाजी नूर सैफी के आवास पर हाजी सिराज, हसीन अहमद, हाजी मुस्तकीम, हाजी असफाक, मो आसिफ, मो ओवेश, हाजी इरफान, कारी अफ्फान, परवेज, नासिर, दानिश, हाजी नौशाद, हाजी यामीन आदि मौजिज लोग उपस्थित रहे।
No Comment.