Khabarhaq

मेवात वासियों के लिए जबरदस्त मौका फ़ायदा उठा सकते हैं, ग्यारहवीं- बारहवीं के साथ-साथ कोचिंग, स्कूल, खाना, रहना सब एकदम फ़्री

Advertisement

मेवात वासियों के लिए जबरदस्त मौका फ़ायदा उठा सकते हैं, ग्यारहवीं- बारहवीं के साथ-साथ कोचिंग, स्कूल, खाना, रहना सब एकदम फ़्री

——-

रहमानी प्रोग्राम आफ एक्सीलेंस इस्लामिक माहौल में होने वाली तालीम के (Rahmani 30) नए सत्र 2023-25 की तैयारी के कार्यक्रम का ऐलान कर दिया है। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए Rahmani 30 की प्रवेश परीक्षा 23 जनवरी, 2023 को आयोजित होगी। आवेदन रहमानी 30 के आधिकारिक वेबसाइट www.rahmanimission.org पर जाकर किया जा सकता है। जो बच्चे इस साल दसवीं कक्षा में पढ़ रहे हैं वो फार्म भर सकते है। ऑनलाइन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 13 जनवरी 2023 है। जिसमे ग्यारहवीं- बारहवीं के साथ-साथ कोचिंग, स्कूल, खाना, रहना सब एकदम फ़्री हैं।

300 से अधिक केंद्रों पर होगी परीक्षा

रहमानी 30 की परीक्षा देश भर के 300 केंद्रों पर आयोजित होगी। ये परीक्षा बिहार, हरियाणा, बंगाल, झारखंड, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, राजस्थान, गुजरात, मध्य प्रदेश, मुंबई, महाराष्ट्र, कर्नाटक, हैदराबाद, और गोवा समेत देश के 300 से अधिक स्थानों पर लिया जाएगा। इस एंट्रेंस टेस्ट में मुस्लिम छात्र-छात्रा भाग ले सकेंगे। जिसके लिए उन्हें ऑनलाइन फॉर्म भरना होगा। पूर्ण जानकारी www.rahmanimission.org

पर प्राप्त करें।

इंजीनियरिंग से लेकर मेडिकल परीक्षा में लहराया परचम

गौरतलब है कि पिछले साल रहमानी 30 के इंजीनियरिंग के 93% छात्र-छात्राओं ने JEE मेंस में कामयाबी हासिल की थी जबकि 43 छात्र IIT एडवांस में कामयाब हुए। रहमानी 30 के छात्र व छात्राओं ने मेडिकल परीक्षा में भी बेहतरीन प्रदर्शन किया। 100% मेडिकल के छात्र-छात्राओं ने NEET की परीक्षा में कामयाबी हासिल की और 80% छात्र 90 परसेंटाइल से ऊपर रहे। AIIMS और जवाहरलाल नेहरू इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल एवं रिसर्च जैसी उत्कृष्ट संस्थानों में रहमानी 30 के छात्र कामयाब रहे। इस वर्ष 80 फीसद कॉमर्स के छात्र चार्टर्ड अकाउंटेंट के सी पी टी परीक्षा में कामयाब रहे, जबकि 100% छात्र नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के फाउंडेशन की परीक्षा में कामयाब रहे।

2008 में हुई थी रहमानी 30 की स्थापना

रहमानी 30 की स्थापना 2008 में मौलाना मोहम्मद वली रहमानी ने बिहार के पूर्व डीजीपी अभयानंद की देखरेख में किया था। जिसका मकसद मुस्लिम समाज के छात्र छात्राओं को उच्च प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराना एवं उन्हें उच्च संस्थानों में ले जाना था। स्थापना के बाद से अबतक बहुत सारे छात्रों ने Rahmani 30 के बैनर तले इंजीनियरिंग, मेडिकल और अकाउंट के मैदान में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है।

🤝👆🤘🏑🤼‍♂️

Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

Please try to copy from other website