Khabarhaq

जिला नूहँ पुलिस की प्रभावकारी कार्यशैली द्वारा हत्यार के बल पर अपराध करने की योजना बनाने वाले 2 अपराधियो को सजा दिलाने मे मिली कामयाबी :-

Advertisement

जिला नूहँ पुलिस की प्रभावकारी कार्यशैली द्वारा हत्यार के बल पर अपराध करने की योजना बनाने वाले 2 अपराधियो को सजा दिलाने मे मिली कामयाबी :-

Khabar Haq

Mewat

जिला नूह दिनांक 21.01.2023
 जिला नूहँ पुलिस की प्रभावकारी कार्यशैली द्वारा हत्यार के बल पर अपराध करने की योजना बनाने वाले 2 अपराधियो को सजा दिलाने मे मिली कामयाबी :-
 माननीय अदालत सत्र न्यायाधीश नूह द्वारा दोनो आरोपियो को 2/2 साल के कारावास की सजा व 5/5 हजार रुपये का लगाया जुर्माना।

पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक, नूहँ श्री वरुण सिंगला आईपीएस के मार्ग दर्शन से जिला नूह पुलिस द्वारा मुकदमो की उत्कृष्ट कार्यशैली व तकनीकी साक्ष्यो के आधार पर अपराधियाँ के मंनसुबो को लगातार नामकाम करने का काम कर रही है। जो इन्ही उत्कृष्ट पैरवी के चलते जिला नूहँ पुलिस द्वारा हत्यार के बल पर अपराध करने की योजना बनाने वाले 2 आरोपियो को सजा दिलाने मे अहम भूमिका हासिल की है।
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना सदर नूहँ पुलिस द्वारा मुख्बर की सुचना पर थाना के अधिकार क्षेत्र मे हत्यार के बल पर अपराध करने के इरादे से अपराध को अंजाम देने वाले 2 आरोपियान को गिरफ्तार किया था। जिसने नाम पुछा तो एक ने अपना नाम अंसार पुत्र समसुदीन जाति मेव निवासी पटपटड बास थाना पुन्हाना जिला नुँह बतलाया। जिसके पास पिस्टल 32 बोर मैगजीन सहित मिली। जिसमे 2 जिन्दा रोंद तथा दूसरे शक्स का नाम अकरम उर्फ धकेलू पुत्र सहाबू जाति मेव निवासी चिल्ली थाना उटावड जिला पलवल हाल गाँव पटपटड बास थाना पुन्हाना जिला नुँह बतलाया। जिसके पास कट्टा देशी 315 बोर व 2 जिन्दा रोंद मिले। जिनके खिलाफ FIR NO – 64/2020 U/S 398,401 IPC & 25-54-59 A. Act थाना सदर नूह में करके माननीय अदालत मे दोनो के खिलाफ चालान दिया गया। जो मुकदमे की उत्कृष्ट कार्यशैली व तकनीकी साक्ष्यो के आधार पर माननीय अदालत श्री संदीप गर्ग, सत्र न्यायाधीश नूह की अदालत ने दिनाक 20.01.2023 को दोनो अपराधियो को दोषियो करार देते हुए 2/2 साल के कारावास की सजा व 5 हजार/5 हजार रुपये का जुर्माना लगा कर सजा सुनाई गई।

पुलिस प्रवक्ता, नूंह

Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

Please try to copy from other website