सालासर धाम मत्था टेकने जा रहे पांच दोस्तों की हादसे में मौत
राजस्थान के फतेहपुर के पास वाहन को ओवरटेक करने के चक्कर में उनकी कार ट्राले से जा टकराई
ख़बरहक़
फतेहाबाद।
फतेहाबाद के गांव भूथनकलां से रविवार को कार में सवार होकर सालासर धाम मत्था टेकने जा रहे गांव के पांच दोस्त सड़क हादसे का शिकार हो गए। राजस्थान के फतेहपुर के पास एक वाहन को ओवरटेक करने
के चक्कर में उनकी कार ट्राले से जा टकराई। हादसे में सभी पांचों दोस्तों की मौत हो गई। इस हादसे की सूचना के बाद
सोमवार को उनका गांव में गमगीन माहौल में सभी का एक साथ अंतिम संस्कार किया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मोहन लाल शर्मा, अजय, अमित, संदीप और संदीप ढाका सभी निवासी भूथनकलां रविवार दोपहर
बाद रिट्ज कार में सवार होकर भूथनकलां से सालासर व खाटू धाम में मत्था टेकने के लिए निकले थे। रात को करीब 11 बजे एक वाहन को ओवरटेक करने के चक्कर में उनकी कार धाम के आगे फतेहपुर- सालासर हाईवे पर एक होटल के पास सामने से आ रहे ट्राले से जा टकराई। भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखचे उड़ गए और कार में सवार सभी दोस्तों की जान चली गई। मृतकों में अजय के हाल ही में बेटा हुआ था और वह उसकी सवामणि लगाने के लिए अपने दोस्तों के साथ गया था। उसके 40 दिन का बेटा है। वहीं मोहन गांव में मेडिकल की दुकान चलाता था और उसकी छह माह पहले ही शादी हुई थी। अन्य तीन दोस्त अभी अविवाहित थे। इन सभी में अच्छी खासी दोस्ती थी और अक्सर यह साथ ही घूमने जाते थे। सभी की उम्र 24 से 28 साल के बीच थी।
रास्ते में बनाया था वीडियो
हादसे से पहले मोहन ने अपने मोबाइल में सभी साथियों के साथ वीडियो बनाया था, जिसमें वह मस्ती करते हुए दिखाई दे रहे हैं। यह वीडियो मोहन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी डाला था।

No Comment.